Chinese App के टॉप 10 भारतीय विकल्प | Top 10 Alternative Indian Apps for Chinese App.

Chinese App के भारतीय विकल्प मार्केट में कई सारे हैं. दोस्तों, भारत सरकार ने हाल ही में हमारे देश की सुरक्षा को मध्यनज़र रखते हुए एक बहोत बड़ा फैसला लिया है. जिसमें चायना के बने 59 Chinese App को हमारे देश में प्रतिबंधित किया गया है. लेकिन आज हम काफी सारे भारतीय चायना के बने इन Mobile Apps का रोजाना उपयोग करते थे जिन्हे प्रतिबंधित कर दिया गया है.
आप की सहायता के लिए, हम ऐसेही Top 10 प्रतिबंधित Chinese Apps के भारतीय या अन्य विश्वसनीय विकल्पों की जानकारी आप के लिए लेकर आये हैं.
1. TikTok का विकल्प Chingari : चिंगारी

Chinese App TikTok के बंद होते ही भारत में बनी चिंगारी Mobile App ने धुम मचा रखी है. यह Mobile App टिकटॉक एप्लिकेशन के समान है जो Amazing Video Filters और Games के साथ Small Length वीडियो रिकॉर्ड करने और Share करने का Platform है. Chingari App की सहायता से Users कई लघु वीडियो देख सकते है, उन्हें डाउनलोड कर सकते है, उन्हें पसंद कर सकते है और उन्हें शेयर भी कर सकते है. इसके अलावा यह डायरेक्ट मैसेज फीचर के जरिए लोगों से जुड़ने के लिए एक प्लेटफॉर्म भी उपलब्ध कराता है. इस Mobile App के कम समय में 1 मिलियन यानी 10 लाख से भी ज्यादा Downloads हो चुके है. आनेवाले समय में अगर यह App, User Friendly अनुभव देने की क्षमता रखता है तो यह हमारे देश का एक Popular Mobile App बन सकता है.
2. Helo का विकल्प ShareChat : शेअरचॅट

ShareChat एक भारतीय Mobile App है जिसे Mohalla Tech Pvt Ltd नामक भारतीय कंपनी ने बनाया हुआ है जिस ने 2015 में अपने काम की शुरुआत की थी. यह ShareChat App एक काफी पसंदीदा Mobile App है जिसके 10 करोड़ से भी ज़्यादा Downloads आज तक Google Play Store से कीए जा चुके है. यह हमें Helo जैसे Chinese App का अच्छा विकल्प देता है जिसमें अलग अलग Topics जैसे Love, भक्ति, त्यौहार, आदि के Music Video Status बना सकते है, देख सकते है और शेयर भी कर सकते हैं. इसके साथ साथ यह Mobile App, Users को 10 अलग अलग भारतीय भाषाओं में Communicate करने का Option भी देता है.
3. Share it का विकल्प Share All : शेअर ऑल

Share All यह एक Share it जैसे प्रतिबंधित Chinese App का बढ़िया विकल्प है, जिसे भारतीय कंपनी ने बनाया हुआ है. यह लगभग चायना के Shareit App की तरह ही काम करता है. इस Mobile App की मदद से आप Photos, Videos, Apps, या कई सारे Data Files को एक दूसरे से शेयर कर सकते हैं. यह Mobile App, Luko Parallel App Pvt Ltd India नामक कंपनी ने बनाया हुआ है. जो Mobile Applications बनाने वाली एक अग्रणी कंपनी है. Share All के Google Play Store पर आज तक 5 मिलियन यानी 50 लाख से भी ज्यादा Downloads किये जा चुके है.
4. UC Browser का विकल्प Jio Browser : जिओ ब्राउज़र

Jio Browser, Reliance Jio कंपनी का बनाया हुआ है, जिस भारतीय कंपनी ने अपने हर एक काम में Chinese Products का उपयोग करना बंद किया है. यह UC Browser जैसे Chinese App का अच्छा विकल्प है. इस Browser को UC Browser के विकल्प में, सामने ऱखकर ही बनाया गया है. यह उन सब Features के साथ आता है जो UC Browser में है. जैसे Fast Speed, News Support, Incognito Window, Dark Theme, Voice Search, Scheduled Downloads, आदि. इसी के साथ साथ, इसे आप कई सारी भारतीय भाषाओं में भी इस्तमाल कर सकते है.
इससे पहले भी UC Browser पर कई बार Privacy को लेकर सवाल उठाये गए थे. अब यह बंद ही कर दिया गया है तो Jio Browser जैसा देसी Browser आप के Smartphone की सुरक्षा के लिहाज से काफ़ी भरोसेमंद है. इसके साथ साथ आप Epic Browser का भी उपयोग कर सकते है जो भारतीय बनावट का और एक अच्छा विकल्प है. Jio Browser के आज तक Google Play Store पर 10 मिलियन यानी 1 करोड़ से भी ज्यादा Downloads किये गए है.
5. We Chat का विकल्प Hike Messenger : हाईक मेसेंजर

Hike यह Messenger App भारत में काफी Popular है. यह Mobile App, Bharati Airtel नामक भारतीय कंपनी ने सालों पहले ही Launch की हुई है. Hike Mobile App की खास बात यह है कि इसमें आप को Smooth User Interface के साथ साथ सारी भारतीय भाषाओं में कई प्रकार के Stickers मिलेंगे जो देसी भाषाओं में बात करने का मजा बढ़ाते है. यह We Chat जैसे Chinese App का अच्छा विकल्प है.
6. Club Factory का विकल्प Ajio : अजीओ

Ajio यह एक Reliance Retail की बेहतरीन पेशकश है. यहां से आप Life Style से Related हर एक चीज़, हर एक Brand खरीद सकते है जैसे Clothing and Accessories. हालांकि हमारे देश में Flipkart, Myntra जैसे बढ़िया Online Shopping Apps भी है जो भारतीयों ने शुरू किए थे. लेकिन अब उनमें विदेशी कंपनियों की ज्यादा Investment और Ownership है. यह Mobile App आप को Quality Products, Home Delivery, Cash on Delivery जैसी World Class Customer Experience देने में सक्षम है वह भी Reliance के Brand Trust और User Friendly App Interface के साथ. Ajio जैसी Tata Cliq भी एक विश्वसनीय भारतीय Online Shopping App है. यह Club Factory जैसे प्रतिबंधित Chinese App का अच्छा विकल्प है.
7. CamScanner का विकल्प Adobe Scan : एडोब स्कॅन

CamScanner जैसी App हर जगह महत्वपूर्ण Documents को Scan करने के लिए इस्तेमाल की जाती थी वह अब बंद हो गयी है. लेकिन उसके लिए Adobe Scan यह Mobile App एक अच्छा पर्याय है जो Software की विश्वसनीय अमेरिकन कंपनी Adobe Inc. ने बनाया हुआ है और Google Play Store पर इसके 10 मिलियन यानी 1 करोड़ से भी ज्यादा Downloads किये गए है. यह Cam Scanner जैसे Chinese App का अच्छा विकल्प है.
8. Beauty Plus का विकल्प Sweet Selfie Camera : स्वीट सेल्फी कॅमेरा

Sweet Selfie Inc. यह एक तैवान देश की भरोसेमंद कंपनी है जिसने इस Mobile App को बनाया हुआ है. जिसके Google Play Store पर 100 मिलियन यानी 10 करोड़ से भी ज्यादा यूज़र्स ने Download किया हुआ है. यह App काफी Popular है और यह वे सभी Features देता है जो आप को Creative Mobile फोटोग्राफी में फ़ायदेमंद है. जैसे Beauty Filters, Editor, Smudge, Blur, Stickers, Text, आदि. आप भारतीय बनावट के पर्यायों का भी इस्तेमाल कर सकते है जैसे कि Indian Selfie Camera लेकिन उस में कुछ बदलावों की जरूरत है जो उसकी Photo Quality और User Friendly Features को बढ़ा सकें. यह Beauty Plus जैसे Chinese App का अच्छा विकल्प है.
9. App Lock का विकल्प Norton App Lock : नॉर्टन ऍप लॉक

Norton App Lock यह Switzerland स्थित Norton Labs की बनाई हुई App, Google Play Store पर 1 मिलियन यानी 10 लाख से भी ज्यादा बार Download की गई है. यह App Lock जैसे Chinese App का अच्छा विकल्प है. इस Mobile App में आप को वह सारे Features मिलेंगे जैसे कि File Lock Passwords, वह भी Norton App Lock की यूरोपियन सुरक्षा परिमाणों के साथ.
10. DU Speed Booster का विकल्प Norton Clean : नॉर्टन क्लीन

Mobile की Speed बढ़ाने और Junk Files को Clean करने के लिए बहोत लोग DU Speed Booster को अपनाते थे. इसका भरोसेमंद पर्याय Norton Inc. कंपनी का ही Norton Clean Junk App आता है जिसके 1 मिलियन यानी 10 लाख से भी ज्यादा उपभोक्ता है. यह Application आप के Mobile की Junk Files को हटाकर Mobile की Working को एक आसान बनाता है जिससे Mobile की Speed बढ़ती है. यह DU Speed Booster जैसे Chinese App का अच्छा विकल्प है.
-
भारत में प्रतिबंधित चीनी ऐप्स की सूची | List of Chinese Apps Banned in India :
- TikTok
- ShareIt
- Kwai
- UC Browser
- Baidu map
- Shein
- Clash of Kings
- DU battery saver
- Helo
- Likee
- YouCam makeup
- Mi Community
- CM Browers
- Virus Cleaner
- APUS Browser
- ROMWE
- Club Factory
- Newsdog
- Beauty Plus
- UC News
- QQ Mail
- Xender
- QQ Music
- QQ Newsfeed
- Bigo Live
- SelfieCity
- Mail Master
- Parallel Space
- Mi Video Call – Xiaomi
- WeSync
- ES File Explorer
- Viva Video – QU Video Inc
- Meitu
- Vigo Video
- New Video Status
- DU Recorder
- Vault- Hide
- Cache Cleaner DU App studio
- DU Cleaner
- DU Browser
- Hago Play With New Friends
- Cam Scanner
- Clean Master – Cheetah Mobile
- Wonder Camera
- Photo Wonder
- QQ Player
- We Meet
- Sweet Selfie
- Baidu Translate
- VMate
- QQ International
- QQ Security Center
- QQ Launcher
- U Video
- V fly Status Video
- Mobile Legends
- DU Privacy